Subject: Hindi
Book: Vasant - Class 6
पाठ परंपरा व आधुनिकता के बीच संतुलन पर केंद्रित है। इसमें उदाहरण दिए गए हैं कि किस तरह परिवार में पुराने रीति-रिवाज़ नई सोच के साथ मिलकर समाज को प्रगति की ओर ले जा सकते हैं। छात्र सीखते हैं कि नित्य नई चुनौतियों का सामना करने के लिए परंपरा का सम्मान और आधुनिकता का स्वागत दोनों आवश्यक हैं।