Subject: Hindi
Book: Vasant - Class 6
इस पाठ में सरल भाषा की शक्ति और प्रभाव पर बल दिया गया है। जटिल शब्दों का प्रयोग भले ही विद्वता दिखाता हो, परंतु आमजन में प्रभावी संप्रेषण सरलता से ही संभव है। उदाहरण के तौर पर, प्रसिद्ध लेखकों की रचनाओं में रोज़मर्रा की भाषा का प्रयोग पाठक से सीधा संवाद स्थापित करता है। यह छात्रों को अपने विचार स्पष्टता से प्रस्तुत करने के लिए प्रोत्साहित करता है।